रमजान के महीने में शहीर शेख ने किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन, लोग बोले- रोजा तो....

Saturday, Mar 22, 2025-12:11 PM (IST)

मुंबई: टीवी के पाॅपुलर एक्टर शहीर खेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। हाल ही में शहीर का  'महाभारत' स्टारकास्ट का रीयूनियन हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।शहीर शेख रमजान के महीने में अपने साथी कलाकारों के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे इस ट्रिप से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।

PunjabKesari

इसके बाद से कुछ धर्म के रखवालों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा है।तस्वीरों में एक्टर तमिलनाडु की पारंपरिक ड्रेस पहने हुए हैं। वहीं एक तस्वीर में वे अपने शो के को-स्टार्स के साथ मंदिर के बाहर हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं। शहीर के साथ फोटोज में सौरव शर्मा, अर्पिता रांका और ठाकुर अनूप सिंह सहित कई कलाकार नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ शहीर ने कैप्शन में लिखा-' हमारा महाभारत गैंग तिरुपति से कुछ खूबसूरत यादें लाइव बना रहा है। ध्यान रहे कि हम लोग इतना मिलते नहीं हैं. शायद 6 महीने में एक बार या कभी-कभी सालों में एक बार लेकिन ये तस्वीरें हमारे बीच की बॉन्डिंग का प्रमाण हैं।हम हमेशा एक-दूसरे की सेहत के बारे में अपडेट रहते हैं।

PunjabKesari

 

हर बार जब हम मिलते हैं तो हमारे बीच की एनर्जी अमेजिंग होती है। इन 13 सालों ने हमें महाभारत की यात्रा शुरू करने के समय से कहीं ज़्यादा करीब ला दिया है हालांकि साथ में सिर्फ़ 1 दिन ही था, हमने अपने समय का भरपूर फ़ायदा उठाया। टीम को शुभकामनाएं और फिर से एक होने की ढेरों शुभकामनाएँ।'

 

PunjabKesari

PunjabKesari

शहीर को इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद से ही कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल शहीर शेख मुस्लिम हैं और फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है। ऐस में शहीर का मंदिर जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया है। उन्होंने इसके लिए एक्टर को काफी भला-बुरा कहा है।एक ने लिखा है- 'क्या ये मुस्लिम हैं।' वहीं एक ने पूछा-'क्या रमजान के महीने में उन्होंने रोजा नहीं रखा है।' 


टीवी पर ‘रामायण’ के अलावा पौराणिक शो ‘महाभारत’ को भी लोगों ने काफी प्यार दिया था और आज भी इस सीरियल की स्टारकास्ट को लोग उनके कैरेक्टर नेम से ही पुकारती है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News