बेटे आर्यन के ड्रग केस में जेल की हवा खाने के 3 महीने बाद सोशल मीडिया पर लौटे शाहरुख, पत्नी गौरी संग शेयर किया वीडियो
Wednesday, Jan 19, 2022-05:04 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के लिए साल 2021 बुरे सपने जैसा साबित हुआ। अक्टूबर में बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसे। आर्यन को लगभग एक महीने तक सलाखों के पीछे अपने दिन काटने पड़े थे।बेटे की जमानत के लिए शाहरुख ने बेतहाशा दौड़-धूप की। आखिरकार आर्यन 30 अक्टूबर को जेल से रिहा हो गए। आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद किंग खान ने अपने काम से और सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था।
केस से पहले आखिरी बार उन्होंने 19 सितंबर 2021 को पोस्ट किया था। वहीं अब लगभग 3 महीने बाद यानि 19 जनवरी को किंग खान ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है।उन्होंने आर्यन के केस के बाद इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया।
शाहरुख ने एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वीडियो में शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी नजर आ रही हैं। एड वीडियो की शुरुआत में शाहरुख की एंट्री एक लग्जरी कार से एक बड़े बंगले तक पहुंचने से होती।
इसके बाद शाहरुख सोफे पर बैठे हुए एक टीवी की ओर इशारा करते हैं और फिर इसके बाद गौरी खान की एंट्री होती है। वीडियो में दोनों बड़े ही प्यारे लग रहे हैं। भले ही शाहरुख का यह प्रमोशनल पोस्ट हो पर उनके फैंस के लिए यह राहत मिल रही है।
इस वीडियो में अगर आप गौर करें तो शाहरुख की स्क्रिप्ट बहुत कुछ कहती है। उन्होंने अपने इस ऐड के जरिए अपनी और दूसरों की सफलता को बयां किया है। शाहरुख कहते हैं-'सफलता की तरह कोई दूसरी चीज नहीं...आप जो भी करते हैं उसमें आपकी कामयाबी की झलक होती है।
आप जिस भी चीज के हकदार हैं, आप रोशनी से ज्यादा चमकदार हैं,जिंदगी से ज्यादा रंगीन, आप हर पल जीत लेते हैं, आप अपनी दुनिया पर राज करते हैं। आपके जैसा कोई नहीं।' वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान कैप्शन में लिखते हैं- बहुत कम बार आप किसी ऐसे प्रोडक्ट से जुड़ते हैं जिसमें कला और टेक्नोलॉजी का ऐसा सामंजस्य होता है।
शाहरुख के शेयर करते ही उनका ये पोस्ट वायरल हो गया। इसके साथ ही फैंस कमेंट बॉक्स में कमेंट कर एक्टर का बेलकम करते हुए कह रहे हैं 'किंग इज बैक।' एक अन्य ने लिखा-'आखिरकार आप वापस आ गए।' एक यूजर ने कहा-'इतने लंबे समय के बाद शाहरुख की पोस्ट देखकर अच्छा लगा…लव srk हमेशा।' एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा-'आखिरकार खानसाब को आईडी का पासवर्ड याद आ गया।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। इसके बाद वो साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म में काम करेंगे। इस फिल्म में नयनतारा का नाम लीड रोल के लिए सामने आ चुका है।