मां हुंदी ए..ठंडड़ी छां ओ दुनिया वालिओ..मदर्स डे पर शहनाज का दिल छू जाने वाला पोस्ट,मां पर खूब प्यार लुटाती दिखीं Miss Gill

Monday, May 13, 2024-08:36 AM (IST)

मुंबई: मां और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता माना जाता है। कहा भी जाता है कि एक मां का ही प्यारा ऐसा होता है जो बिना किसी शर्त और उम्मीद के होता है। मां के लिए कुछ भी कहना शब्दों में काफी नहीं है। दुनिया की किसी भी चीज के सामने मां का प्यार सबसे ऊपर है। मां को स्पेशल फील करवाने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 12 मई को ये दिन मनाया गया। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स ने इस खास दिन पर मां के नाम पोस्ट लिखा।

PunjabKesari

इस लिस्ट में शहनाज गिल का नाम भी शामिल है। शहनाज ने मां परमिंद कौर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में मां-बेटी का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला। लुक की बात करें तो शहनाज सूट में प्यारी लग रही हैं। वहीं उनकी मां का भी कैजुअल लुक देखने को मिला। इन तस्वीरों के साथ शहनाज ने लिखा-मां हुंदी ए मां ओ दुनिया वालिओ..मां ऐ ठंडड़ी छां ओ दुनिया वालिओ। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News