ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी के बाद सामने आई शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- ''ये भारी बोझ मेरी सीने से हट चुके हैं''

Sunday, Nov 16, 2025-01:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी शर्लिन चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि वो हैवी ब्रेस्ट से परेशान होकर ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवाने जा रही हैं। वहीं, अब हाल ही में शर्लिन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बताती है कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स को रिमूव करवा लिया है। इसके साथ ही वह वीडियो में अपने फैंस को खास सलाह भी देती नजर आ रही हैं।

 


शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह कह रही हैं कि ये भरी बोझ मेरी सीने से हट चुके हैं। मेरा एक ब्रेस्ट इंप्लांट 825 ग्राम का था और इसे हटवाकर में काफी अच्छा और हल्का महसूस कर रही हूं'।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)

फैंस को सलाह देते हुए उन्होंने आगे कहा- देश की युवा पीढ़ी से मेरी गुजारिश है कि सोशल मीडिया पर गलत प्रभाव में आकर कोई फेम पाने की चाहत में अपनी बॉडी के साथ कोई खिलवाड़ न करें। आपको जो भी करवाना हो उसके फायदे और नुकसान को देखें। अपनी फैमिली और डॉक्टर्स के साथ सलाह लें और कोई जल्दबाजी न करें। भीड़ का हिस्सा बिल्कुल न बने। और हां. बड़े बेशक अच्छे लगते हैं, लेकिन अपने बड़े सुंदर लगते हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा विश्वास है कि अनावश्यक बोझ के साथ जीवन जीने का कोई मतलब नहीं है! यह मेरी निजी राय है.. हर किसी की अपनी राय होती है.. मेरे ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल/ब्रेस्ट एक्सप्लांट सर्जरी के लिए मेरे बेहद कुशल डॉक्टरों की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद'.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)

पहले बताई थी अपनी पीड़ा
इससे पहले शर्लिन चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी पूरी तकलीफ़ खुलकर बताती नजर आई थीं। उन्होनें कहा था, पिछले कुछ महीनों से मुझे बहुत ज्यादा पीठ, सीने, गर्दन और कंधों में दर्द हो रहा था। मेरे सीने में काफी दर्द-प्रेशर फील हो रहा है। कई बार डॉक्टर्स को दिखाने के बाद मुझे समझ आया मुझे ये दर्द हैवी ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से है। तो मैंने ये डिसाइड किया है कि मैं हैवी ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा रही हूं। मैं थोड़ी सी नर्वस होने के साथ बहुत एक्साइटेड भी हूं। मैं बिना किसी एक्स्ट्रा बैगेज के नई लाइफ शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए