लंदन की सूनसान सड़कों पर शिल्पा शेट्टी ने करवाया फोटोशूट, ओपन जैकट और मिनी शॉर्ट्स में बेहद हॉट दिखीं 49 की एक्ट्रेस

Sunday, Jan 05, 2025-03:46 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने बिजी शेड्यूल और हजारों टेंशनों के बीच खुद के लिए टाइम निकालना और खुद को खुश रखना अच्छे से जानती हैं। भले ही पति राज कुंद्रा के मामले में उन्हें लोगों के निशाने पर आना पड़ा, लेकिन वह हमेशा लोगों के सामने अपना पॉजिटिव एटिट्यूड रखती हैं। इसी बीच हाल ही में 49 की शिल्पा ने अपनी कुछ वेकेशन फोटोज शेयर की हैं और अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Preview


दरअसल, शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीरें उनके हाल ही के लंदन ट्रिप की हैं, जहां वह सूनसान सड़कों पर अपनी हॉटनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं।

Preview

इन तस्वीरों में शिल्पा लाइट पीच टॉप के साथ ब्लैक जैकेट और मिनी शॉर्ट्स में बेहद हॉट लग रही हैं। इसके ड्रेसअप के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट स्टॉकिंग्स  और ब्लैक हाई हील्स पहनी हैं।

Preview

 

बालों को खुले कर शिल्पा अंधेरी रात में सड़कों पर पॉकेट में हाथ डाल जबरदस्त पोज दे रही हैं।

 

Preview


इन तस्वीरों को शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन में लिखा-"अंधेरे को रोशन करो, और तुम्हें अपना रास्ता मिल जाएगा।"

Preview


वर्कफ्रंट पर, शिल्पा को पहचान के लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की धड़कन, रिश्ते, मैंने दिल तुझको दिया, लक्ष्य, सिर्फ तुम, हंगामा, और फिर हेरा फेरी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।


 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News