Bollywood Top News: मां बनने वाली हैं ‘ये है मोहब्बतें’ फेम  शिरीन मिर्जा, हार्ट अटैक ने ली फिल्म डायरेक्टर नागेंद्रन की जान

Saturday, Apr 26, 2025-04:44 PM (IST)


मुंबई: मनोरंजन जगत में 26 मार्च का दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया है। जहां एक तरफ टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। वहीं दूसरी तरफ मनोरंजन जगत से 2 दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई। एक तरफ इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन की खबर आई। वहीं दूसरी तरफ साउथ फिल्म जगत को फेमस डायरेक्टर नागेंद्रन का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर..


 

प्रेग्नेंट हैं Yeh Hai Mohabbatein एक्ट्रेस, शादी के 4 साल बाद भरेगी सूनी गोद  

 बी-टाउन में इस साल कई हसीनाओं के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजने वाली है। कियारा आडवाणी, गौहर खान, इश्ति दत्ता के बाद अब इस लिस्ट में एक और हसीना का नाम शामिल हो गया है। टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि डॉक्टर इशिता की ननद और रमन भल्ला की बड़ी बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हैं। जी हां, शिरीन मिर्जा शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं और 2025 में अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाली हैं। उन्होंने पति संग एक प्यारी सी वीडियो शेयर की जिसमें कपल खेतों में दिख रहा है। 

नहीं रहे फेमस साउथ डायरेक्टर नागेंद्रन, हार्ट अटैक ने ली जान

पॉपुलर इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन के बाद अब मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर नागेंद्रन अब हमारे बीच नहीं रहे।साउथ फिल्म जगत को फेमस डायरेक्टर नागेंद्रन की मौत से गहरा सदमा लगा है और हर कोई उनके निधन से गहरा सदमा लगा है।

24 साल की इन्फ्लुएंसर का निधन, बर्थडे के 2 दिन पहले ली मीशा अग्रवाल ने ली अंतिम सांस

 मनोरंजन जगत से बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीशा ने अपने 25वें जन्मदिन के 2 दिन पहले आखिरी सांस ली, उनकी मौत की खबर से उनको जानने वाला हर शख्स सदमे में है। 24 अप्रैल 2025 को मीशा का निधन हुआ है और आज 26 अप्रैल को उनका बर्थडे है।उनके परिवार ने इंस्टाग्राम के जरिए ये दुखद जानकारी दी है।

'कुक' की वजह से Salman Khan के जीजा Aayush sharma को आया 'हार्ट अटैक',बेचारे गरीब को नौकरी से निकाला

  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने कुकिंग ब्लॉग के लिए सलमान खान के जीजा और बहन के घर पहुंची थीं जिसकी वीडियो यूट्यूब पर भी आ चुकी है। इस वीडियो में जहां फैंस को अर्पिता की किचन बेहद शानदार लगी। वहीं दूसरी तरफ आयुष के एक खुलासे ने सबके हैरान कर दिया। दरअसल, ब्लॉग में फराह अपने कुक दिलीप और आयुष शर्मा-अर्पिता खान के साथ नजर आ रही हैं।  

अश्लील टिप्पणी मामला:  यूट्यूबर संतोष वर्की ​​'आरात्तनन' गिरफ्तार,  एक्‍ट्रेसेस को कहा था 'वेश्‍या'

 केरल की एर्नाकुलम पुलिस ने फेमस  यूट्यूबर संतोष वर्की को गिरफ्तार किया है।  सोशल मीडिया पर 'आरात्तनन' के नाम से पहचाने जाने वाले संतोष पर संगीन आरोप हैं।पुलिस ने 25 अप्रैल  को मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री की एक्‍ट्रेसेस के बारे में अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में संतोष वर्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कई एक्‍ट्रेसेस और फिल्ममेकर्स की श‍िकायत के बाद की गई है।

 

'अगली छुट्टी कश्मीर में ही होगी' पहलगाम में आतंकवादियों के हमले पर गुस्से से तनतनाए सुनील शेट्टी

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस हमले के बाद जहां पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर बैन लगा दिया गया। वहीं सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने भी इसे पाकिस्तान में रिलीज करने से इंकार कर दिया।  इसे पाकिस्तान को करारा जवाब माना गया।अब सुनील शेट्टी ने इस हमले पर कड़ी और निडर प्रतिक्रिया दी है। सुनील शेट्टी ने लोगों से कहा कि वो अगली छुट्टी कश्मीर में ही मनाएं और आतंकियों को दिखा दें कि वो उनसे डरते नहीं हैं।  

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायरल हुआ शाहरुख खान का पुराना वीडियो, बताया था 'जिहाद' शब्द का सही मतलब


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। आतंकवादियों ने इस हमले में खास तौर पर हिंदू टूरिस्टों को निशाना बनाया। इन आतंकियों ने 'जिहाद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने हमलों को जायज ठहराया, जबकि इस शब्द का असली मतलब कुछ और है।

 

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के रजनीकांत, बोले- ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो इतिहास बन जाए...
 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकियों ने टूरिस्ट बस को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा है और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस हमले पर साउथ और बाॅलीवुड की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपना बयान दिया है

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News