Perfect Family Pics: लाडले को बाहों में उठा एक टक निहारती रही शिरीन मिर्जा,4 साल बाद मां बन चहक उठी एक्ट्रेस

Thursday, Jul 03, 2025-03:40 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हाल ही में मां बनी।  पति हसन सरताज के साथ शादी के 4 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। 37 साल की एक्ट्रेस ने 9 जून 2025 को बेटे को जन्म दिया जिसका नाम हमजा सरताज रखा। मां बनने के बाद शिरनी बेहद ही खुश हैं।

PunjabKesari

 

 

वह आए दिन लाडले के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर शिरीन ने फैमिली तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में एक्ट्रेस लाडले को गोद में लिए प्यार लुटा रही हैं।

PunjabKesari

 

हमजा के चेहरे से शिरीन के लिए एक पल भी नजर हटाना मुश्किल है। इन तस्वीरों के साथ शिरीन ने लिखा-हमारा छोटा सा परिवार ✨। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

शिरीन ने साल 2021 में हसन सरताज से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। 

View this post on Instagram

A post shared by Hasan Sartaj (@hasansartaj)

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिरीन को पिछली बार 'ये है चाहतें' में नित्या बाजवा के किरदार में देखा गया था। वह'बहुत प्यार करते हैं', 'ढाई किलो प्रेम', 'ये है आशिकी', 'गुटुर गू', 'अनहोनियों का अंधेरा' जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News