शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद ने शो में की क्रिकेटर की शिकायत, बोली- ये मुझे बहुत तंग कर रहे हैं

Saturday, Mar 15, 2025-11:24 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद की शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है। 19 जनवरी 2024 को दोनों ने शादी करके फैंस को चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर जब उन्होंने निकाह की तस्वीरें शेयर की थीं, तो यह खबर तेजी से वायरल हो गई थी।

अब शादी के एक साल बाद भी दोनों की जोड़ी बेहद खुश नजर आ रही है। हाल ही में उन्हें फेमस गेम शो 'जीतो पाकिस्तान' में एक साथ देखा गया, जिसे पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट फहद मुस्तफा होस्ट कर रहे हैं। इस शो के कुछ मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

फहद मुस्तफा के शो में हुआ मजेदार मजाक

शो के दौरान सना जावेद ने हंसते हुए कहा, 'ये मुझे बहुत तंग कर रहे हैं और कंफ्यूज भी कर रहे हैं।' इस पर होस्ट फहद मुस्तफा ने मजाक में कहा, 'बेटा, हमने थोड़ी कहा था। ये तुम्हारी अपनी च्वॉइस है।' इसके बाद शोएब मलिक ने फहद से पूछा, 'अच्छी च्वॉइस नहीं है?' तो फहद ने जवाब दिया, 'हां, बहुत अच्छी च्वॉइस है। ये तो पूरे पाकिस्तान की च्वॉइस है, मजाक थोड़ी है। हीरा है हीरा लड़का।' इस पर सना जावेद मुस्कुराकर कहती हैं, 'हां, है तो।'

View this post on Instagram

A post shared by Sana Shoaib Malik (@sanajaved.official)

शोएब मलिक की शादियां

शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2002 में आयशा सिद्दीकी से निकाह किया था, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की, जो 2023 तक चली। शोएब और सानिया का एक बेटा भी है, जो सानिया मिर्जा के साथ रहता है।

कौन हैं सना जावेद?

सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई हिट ड्रामा सीरियल्स में काम किया है, जिनमें 'खानी', 'रुसवाई', 'डंक', 'प्यारे अफजल', 'गोया', 'ऐतराज', 'काला डोरिया' और 'Aye Musht-E-Khaak' शामिल हैं। जल्द ही वह नए ड्रामा 'मोहब्बत एक सजा' में नजर आएंगी, जो पोस्ट-प्रोडक्शन में है।

बता दें कि, शोएब मलिक और सना जावेद की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News