जुड़वा बच्चों के जन्म के 5 महीने बाद किया ''कुंडली भाग्य'' में श्रद्धा आर्या का कमबैक, सेट के बाहर स्पाॅट हुईं एक्ट्रेस
Tuesday, Apr 29, 2025-09:31 AM (IST)

मुंबई: टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की 'कुंडली भाग्य' में वापसी हो गई है। प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया था और अब जुड़वा बच्चों के जन्म के 5 महीने बाद उन्हें सेट पर स्पॉट किया गया है। उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। उन्होंने फोटोग्राफर्स से बात की और बताया कि उनका बहुत अच्छे से वेलकम किया गया है। उनकी वैनिटी गुब्बारों से सजी हुई थी।
'कुमकुम भाग्य' में अपनी वापसी पर बात करते हुए श्रद्धा आर्या ने कहा, 'मैं वाकई में खुश हूं। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैंने शो छोड़ दिया है। ऐसा लगता है कि एक छोटे-से ब्रेक पर थी और वापस आ गई हूं। मैं अपने किरदार प्रीता से बिलकुल भी अलग महसूस नहीं कर रही हूं। ये कैरेक्टर अभी भी मेरे अंदर है। और मुझे लगता है कि प्रीता जीवनभर मेरे अंदर रहेगी।'
अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'मैं शो में वापस आकर और प्रीता बनकर बहुत खुश हूं। सेट पर वारस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे अपने बच्चों की याद आ रही है। नहीं तो ये सेट, काम, मेरे आसपास के लोग, कैमरा, रोल, और एक्शन, सब वो चीजें हैं, जहां मुझे होना चाहिए।'
एक्ट्रेस ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी। शादी के तीन साल ये कपल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने। श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर साल 2024 को जुड़वां बच्चों की मां बनी थी। ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की।