व्हाइट नॉटेड टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट...श्वेता तिवारी ने लेटेस्ट फोटोशूट से काटा बवाल, 2 बच्चों की मम्मी के लुक ने मचाया गदर
Tuesday, Jul 01, 2025-01:06 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'प्रेरणा' यानि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों बीच वेकेशन पर हैं। वह अपने दोनों बच्चों पलक और रेयांश के साथ माॅरेशियस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही श्वेता ने इस ट्रिप से बिकिनी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुईं थी।
अभी तक लोगों के जहन से उनकी वो तस्वीरें नहीं निकली थीं कि अब एक बार फिर श्वेत अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। उनकी हालिया तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है जिसमें एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। उनकी इन तस्वीरों को लेकर लोगों को उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है 44 साल की उम्र में वो यंग एक्ट्रेसेस को मात दे रही हैं।
इस फोटोशूट में श्वेता ने ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट के साथ व्हाइट नॉटेड टॉप पहना हुआ है जिसमें उनका बॉसी लुक साफ नजर आ रहा है।
ये स्टाइल उनकी बोल्डनेस को दिखा रही है। श्वेता ने अपने इस आउटफिट को और भी शार्प बनाने के लिए ब्लैक ओवरसाइज ब्लेजर को कैरी किया जो उन्हें एक एलिगेंट वाइब दे रहा है।
अपने इस आउटफिट के साथ श्वेता ने गोल्डन जूलरी, खासतौर पर हैवी चेन नेकलेस और ब्रेसलेट्स से अपने ओवरऑल लुक में रॉयल टच जोड़ा है। ओपन कर्ली हेयर और न्यूड ग्लॉसी मेकअप के साथ उनका कॉन्फिडेंस और अटिट्यूड दोनों की कमाल का तड़का लगा रहा है।
एक्ट्रेस के कैमरे के सामने एक्सप्रेशन्स और उनके एक से बढ़कर एक पोज यह बता रहे हैं कि वो आज भी ग्लैमर की रेस में यंग एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ने में काबिल हैं।