पिता की कार्बन कॉपी है सिद्धू मूसेवाला का भाई, पिंक पग और गोलू मोलू सा चेहरा...दिल छू लेगी छोटे सिद्धू की ये प्यारी सी तस्वीर
Friday, May 23, 2025-02:31 PM (IST)

मुंबई: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप जन्म से ही सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन छोटे सिद्धू की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। अब शुभदीप की पिता बलकौर सिंह की तस्वीर सामने आई है जो इस समय चर्चा में हैं। वायरल तस्वीर में शुभदीप अपने पिता बलकौर सिंह की गोदी में नजर आ रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप व्हाइट कुर्ते पायजामे में बेहद क्यूट लग रहे हैं। वहीं उनके पिता ने भी व्हाइट कुर्ता पहना है और साथ में ग्रे कोट भी पहना हुआ है। बाप बेटे ने एक जैसी पिंक कलर की पगड़ी भी बांधी हुई है।दोनों की तस्वीर देख लोग हैरान हैं क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप बिल्कुल अपने पिता की कार्बन कॉपी लगते हैं।
सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म 17 मार्च, 2024 को हुआ था। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को दुखद हत्या कर दी गई थी. मानसा जिले के जवाहरके गांव में हमलावरों ने उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। उनकी हत्या के बाद उनके माता-पिता ने भी अपने बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन चलाया।वहीं सिद्धू मूस वाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर के घर इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए बच्चे का जन्म हुआ था। जन्म के समय चरण कौर की उम्र 58 साल थी जिससे आईवीएफ तकनीक के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।