सिद्धू मूसेवाला की मौत के 3 साल बाद रिलीज हुआ उनका नया सॉन्ग ‘बरोटा’ , सिर्फ आधे घंटे में पार किए 7 लाख से ज्यादा व्यूज
Saturday, Nov 29, 2025-12:49 PM (IST)
मुंबई. पंजाबी फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन आज भी उनके गानों की गूंज देश भर में सुनाई देती है। फैंस अक्सर सिद्धू के गाने बजाकर उन्हें याद करते नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की मौत के साढ़े तीन साल उनका नया गाना ‘बरोटा’ (Barota) रिलीज किया गया है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है।
सिद्धू मूसेवाला का 5 मिनट 17 सेकंड का ये वीडियो सॉन्ग उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इसके साथ ही उनके निधन के बाद रिलीज हुए गानों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। गाना यूट्यूब पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल होने लग गया। सिर्फ पहले 30 मिनट में ही ‘बरोटा’ ने 7 लाख से अधिक व्यूज़, 2.5 लाख लाइक्स और करीब 2 लाख कमेंट्स का आंकड़ा पार कर लिया।

गाने की डिटेल्स में बताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला ही इसके सिंगर, लिरिसिस्ट और कंपोजर हैं। वीडियो में उनके कुछ पुराने फुटेज दिखाए गए हैं, साथ ही कुछ विज़ुअल्स ऐसे भी लगते हैं जो एआई टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किए गए हैं।
वीडियो में दिखे पिता बलकौर सिंह
गाने में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह भी नजर आते हैं। रिलीज से एक दिन पहले जारी किए गए टीज़र को दुनिया भर में 35 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जिससे यह साफ है कि फैंस आज भी सिद्धू को उसी जुनून से याद करते हैं।
गाने की थीम—बड़े हथियार, बड़ा अंदाज़
सिद्धू मूसेवाला के गानों में अक्सर हथियारों और शक्ति का प्रतीकात्मक इस्तेमाल देखने को मिलता रहा है।
‘बरोटा’ में भी इसी तरह के एलीमेंट्स दिखते हैं। एक विशाल बरगद के पेड़ पर बड़े-बड़े हथियार लटकते दिखाई देते हैं, जो गीत की टोन और मूड को और प्रभावशाली बनाते हैं।
दादी जसवंत कौर को दी भावुक श्रद्धांजलि
इस गीत में पहली बार सिद्धू ने अपनी दादी जसवंत कौर का ज़िक्र किया है।
गाने की पंक्तियाँ—“कोई नेड़े तेड़े नईं सी खब्बी खान जम्मेया, हो, अंबो जसवंती आले पोते नाल दा…” का अर्थ है कि जसवंत कौर के पोते जैसा कोई बेटा आस-पास पैदा नहीं हुआ था।
गाना रिलीज होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सिद्धू की याद में पोस्ट साझा किए। साथ ही, उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि उनके परिवार को जल्द ही न्याय मिलेगा, क्योंकि मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ अब तक फरार है।
