मशहूर पंजाबी सिंगर का भयानक रोड एक्सीडेंट, वेंटिलेटर पर ले जाने से पहले पड़ा दिल का दौरा, हालत नाजुक

Sunday, Sep 28, 2025-10:28 AM (IST)

मुंबई. मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को शिमला जा रहे राजवीर भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हुए हैं। फिलहाल, सिंगर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

हादसे के बाद सिंगर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉकटर्स ने उनका हालत नाजुक बताई है। डॉक्टरों ने बताया कि सिंगर की रीड़ की हड्डी में चोट आई हैं। वहीं वेंटिलेटर पर ले जाने से पहले सिंगर को दिल का दौरा भी पड़ गया था।

PunjabKesari

 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बयान में कहा- राजवीर फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत भी काफी नाजुक है। सिंगर को लेकर ऐसी खबर सुन उनके फैंस का दिल टूट गया है और वे उनके जल्द अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहे हैं। इसके साथ ही कई पंजाबी सिंगर्स जस बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला सिंगर का हाल जानने हॉस्पिटल भी पहुंचे।


कौन हैं राजवीर जवांदा ?
 
राजवीर जवांदा, पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर्स में शुमार हैं। वह पंजाबी फिल्मों में गाना गाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते हैं। उनके हिट गानों की लिस्ट में ‘मुकाबला’, ‘सरनेम’, ‘पटियाला शाही पग’, और ‘लैंडलॉर्ड’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News