गायक कन्हैया प्रसाद और राजेश प्रसाद ने नया गीत 'करले रक्तदान' किया लॉन्च

Monday, Aug 18, 2025-03:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सामाजिक एकता को बढ़ावा देने और जीवन रक्षक कार्यों को प्रोत्साहित करने के एक प्रेरक कदम के रूप में, गायक कन्हैया प्रसाद और राजेश प्रसाद ने अपना नवीनतम गीत, "करले रक्तदान" लॉन्च किया है। यह रिलीज ब्रह्माकुमारीज फ़ाउंडेशन द्वारा 23 और 24 अगस्त, 2025 को आयोजित एक बड़े रक्तदान कार्यक्रम से पहले हुआ है।

जिसमे दिल्ली पश्चिम विहार की बी के सरिता दीदी और सोढ़ी नर्सिंग होम की एम डी डॉ कँवल सोढ़ी जी ने भी लोगो को जागरूक करने वाले इस गीत मे खुद शामिल होकर इस गीत को बढ़ावा दिया यही नहीं इस गीत को बिहार के कसबा जिला पूर्णिया में भी अखंड इंडिया फाउंडेशन के प्रेसिडेंट (प्रिन्स पंकज )और उनकी टीम द्वारा निर्धरित ब्लड डोनेशन कैंप के अवसर पर जगह जगह चलाया गया ताकि लोग जागरूक हो सके।

इस गीत का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और सभी समुदायों के लोगों को एकजुट होकर रक्तदान जैसे नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, कन्हैया प्रसाद ने मानवता की सेवा में एकता के महत्व पर ज़ोर दिया और नागरिकों से सामाजिक बंधनों को तोड़ने और जीवन बचाने में योगदान देने का आग्रह किया।

कस्बा पूर्णिया में जन्मे और पले-बढ़े कन्हैया प्रसाद और उनका पूरा परिवार 1987 में बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद दिल्ली आ गए। संगीत के प्रति उनका जुनून बचपन से ही था, और तब से वे आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं।   उनका सांग ब्रह्मा कुमारी फाउंडेशन माउंट अबू में भी लोगो को जागरूक करने के लिए चलाया गया दिल्ली पश्चिम विहार के आनंद भवन सेंटर में भी 23/24 अगस्त को ब्लड डोनेशन का कैंप आयोजित किया जायेगा जिसमे बी के रमेश भाई और बी के सुषमा दीदी द्वारा लोगो को ज्यादा se ज्यादा जागरूक करने का भरसक प्रयास भी हो रहा है 
23 अगस्त 2025 को राज्ययोगिनी दादी प्रकाशमानी की 18 वीं  पुण्य स्मृति को माउंट अबू ब्रह्मा कुमारी मैन ब्रांच में भी ब्लड डोनेशन सिविर लगाया जायेगा जहाँ से देश विदेश  सभी जगह लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक किया जायेगा 

KRAG music factory यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित सांग के प्रयास से आगामी रक्तदान कार्यक्रम में विभिन्न जातियों और समुदायों के हज़ारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, और 'करले रक्तदान' आशा और मानवता का गाना होगा।


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News