एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं ''सिर्फ एक बंदा काफी है'' फेम अद्रिजा सिन्हा, 12th बोर्ड में हासिल किए 94.6%

Friday, May 16, 2025-01:12 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आईं अद्रिजा सिन्हा का नाम भी शामिल है। अद्रिजा सिन्हा ने इसी साल 12th बोर्ड दिए थे। वहीं अब उनका रिजल्ट भी आ गया जिसमें उन्होंने कमाल कर दिया है। अद्रिजा सिन्हा ने 12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स में 94.6% हासिल किए हैं और सबको हैरान कर दिया है। 

PunjabKesari

 

हैरान इसलिए क्योंकि बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ अद्रिजा एक्टिंग भी कर रही थीं। अद्रिजा सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इतनी पर्सेंट कैसे अचीव कर पाईं और अब उनका आगे का प्लान क्या है।

PunjabKesari

12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स के परिणाम मंगलवार, 13 मई को घोषित किए गए। वहीं 12वीं की CBSE परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए गए थे। अद्रिजा सिन्हा ने अपना रिजल्ट देखा तो वह खुशी ने नहीं फूली समाईं। हर तरफ एक्ट्रेस की काबिलियत की तारीफ हो रही है। अपने फेवरेट सब्जेक्ट साइकोलॉजी में अद्रिजा ने 99 नंबर पाए जिससे पता चलता है कि शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद वह अपनी पढ़ाई को लेकर कितनी कमिटेड रहीं।

PunjabKesari

अद्रिजा ने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग कैसे बैलेंस की, इस बारे में उन्होंने बताया कि फरवरी में उनके एग्जाम थे। लेकिन वह डेब्यू फिल्म 'धारा की धारा' की शूटिंग करती रहीं। अद्रिजा के मुताबिक, वह लखनऊ में शूटिंग कर रही थीं और उन्हें अपने फिजिकल एजुकेशन की एग्जाम के लिए मुंबई जाना पड़ा, और फिर तुरंत वापस लखनऊ लौट गईं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो अद्रिजा साल 2023 में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' और 'किल' में नजर आईं।  फिल्म 'किल' में भी अद्रिजा को काफी पसंद किया गया था। वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आई थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News