आलीशान बंगला,महंगी कार..नागा चैतन्य को ससुराल से मिले करोड़ों के गिफ्ट! बहू-बेटे को नागार्जुन भी देंगे बेशकीमती तोहफा
Saturday, Nov 30, 2024-04:28 PM (IST)
मुंबई: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी इस समय बी-टाउन के गलियारों में छाईं हुईं हैं। दोनों ने अगस्त 2024 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की और तब से अपने खुशहाल मिलन की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की शादी का जश्न गोधुमा राय पसुपु दंचतम से शुरू हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ा 4 दिसंबर 2024 को शादी करेगा।कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में नागा-शोभिता की हल्दी सेरेमनी और मंगल स्नान की तस्वीरें सामने आई थीं। अब खबर आई है कि नागार्जुन अपनी बहू और बेटे को करोड़ों के गिफ्ट देने वाले हैं। इतना ही नहीं नागा चैतन्य के ससुराल वाले भी दामाद को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर करोड़ों के तोहफे दे रहे हैं।
बहू-बेटे को नागाअर्जुन का 2.5 करोड़ का कीमती गिफ्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार नागार्जुन अपने बेटे और बहू को शादी पर 2.5 करोड़ का कीमती उपहार देने वाले हैं। यह उपहार एक शानदार कार है। इसी कार को रजिस्टर कराने के लिए एक्टर नागार्जुन हैदराबाद के आरटीए ऑफिस पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि इस कार को वह शादी वाले दिन अपने बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता को देंगे।
आलीशान बंगला, महंगी कार और सोना...दामाद नागा चैतन्य को ससुराल से मिलेंगे करोड़ों के गिफ्ट
एशियनेट न्यूजएबल के मुताबिक नागा चैतन्य को उनके ससुराल वालों ने शादी पर आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ी तक गिफ्ट की है। होने वाले दामाद को शोभिता धुलिपाला की फैमिली ने एक बाइक, एक ऑडी कार और हैदराबाद में एक आलीशान विला के साथ-साथ सोना भी तोहफे में दिया है।
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी इस समय चर्चा में है। यह दोनों कैसे मिले और कब इन्हें प्यार हुआ इस बारे में भी कुछ समय पहले नागा चैतन्य ने मीडिया को बताया था। नागा ने बताया कि वह शोभिता से एक ओटीटी शो के लॉन्च पर मिले थे। दोनों की वहां थोड़ी देर बात हुई। बाद में वह दोबारा मिले। नागा ने यह भी बताया कि शोभिता का व्यवहार उनसे बहुत मेल खाता है। वह परिवार को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं।
नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी बनेंगी शोभिता
बता दें कि शोभिता नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उनकी शादी समांथा रूथ से हुई थी लेकिन दोनों का कुछ सालों बाद तलाक हो गया था।