सोफिया हयात का बोल्ड बयान, बोलीं- ज्यादा पॉर्न देखने वाले पुरुष ठीक से KISS नहीं कर पाते

Friday, Feb 11, 2022-08:14 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस 7' फेम सोफिया हयात अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस अपने विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस सलमान खान और करण जौहर पर काफी आरोप भी लगाए थे। अब सोफिया अपने एक बोल्ड बयान को लेकर चर्चा में है।

PunjabKesari
सोफिया ने कहा- 'मैं जब 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था। उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी लेकिन उसे पता था। मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था। वह बहुत गंदा था।'

PunjabKesari
सोफिया ने आगे कहा-  'उसने मेरे मुंह में अपनी जीभ साफ की और यह बहुत भयानक था। मुझे इस बारे में याद है। बाद में, मैं एक व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था। मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती हैं जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और कामुकता हो। मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं। शायद इसलिए क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं।'

PunjabKesari
इसके अलावा सोफिया ने कहा- 'अगर कोई आदमी दिमाग में हवस के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी। महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा महसूस होती है। हमें पता चल जाता है कि पुरुष कब किस करने के लिए बेकरार रहता है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करता है जैसे कि वह रानी है तो वह महिला खुद को रानी जैसा ही महसूस करेगी।'


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News