सैफ अली खान की 'पीली कोठी' में है भूतों का काला साया, रातोंरात कराई गई खाली

Tuesday, Apr 15, 2025-04:47 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर  सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। पटौदी हाउस 10 एकड़ में बना है और इसकी कीमत इस वक्त 800 करोड़ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटौदी में ही सैफ अली खान की एक और हवेली है जिसमें भूतों का साया है?

PunjabKesari

जी हां, खुलासा खुद सैफ की बहन सोहा अली खान ने किया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनका पटौदी वाला बंगला भूतिया है। भूतों के डर से ही उनकी फैमिली ने रातोरात इस हवेली को खाली कर दिया था और आज ये बंगला खंडहर बन गया है। 

PunjabKesari


'छोरी 2' के प्रमोशन के दौरान सोहा अली खान ने कहा- 'हम पटौदी के रहने वाले हैं, हरियाणा में हमारा घर है। वहां पर एक छोटा महल है और उसके बाजू में एक और महल है जिसके बारे में लोगों को शायद नहीं पता है। उसका नाम है पीली कोठी। वहां पर पहले हमारी फैमिली रहती थी और एक रात अचानक सबने अपना सामान बांधा और वहां से बाहर निकल गए। इसके बाद उस जगह रहने लगे जिसे आप लोग पटौदी पैलेस के नाम से जानते हैं। वहां से अचानक बाहर निकलने की वजह सुपरनेचुरल पावर थीं। इस बारे में लोग कहते हैं मैं तो नहीं थी उस वक्त।'

PunjabKesari

सोहा अली खान ने आगे बताया- 'कहते हैं कि उस महल में रहने वाले लोगों को थप्पड़ पड़ते थे। भूत उन्हें मारता था और हाथ के निशान चेहरे पर पड़ जाते थे।मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था और पता नहीं वो उस वक्त हुआ भी था या नहीं वो प्राइम रियल स्टेट है लेकिन वो अभी तक खाली पड़ा हुआ है। एक खंडहर जैसा है। जरूर कोई तो वजह रही होगी कि आज भी लोग उस जगह पर नहीं रह रहे और कोई कब्जा भी नहीं कर रहा है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News