''जटाधारा'' से साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगी सोनाक्षी सिन्हा,एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी ये फिल्म

Monday, Mar 03, 2025-03:59 PM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड में 'दबंग', 'तेवर' जैसी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ इंडस्ट्री में  कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू भाषा की फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी हालांकि, इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी नहीं हुई है।

PunjabKesari

इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से एक्ट्रेस के फिल्म में शामिल होने की बात कही गई है। 

PunjabKesari

 

इस फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। 'जटाधारा' एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें एक्टर सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं। 'जटाधारा' की पौराणिक कथाओं के साथ कहानी को मेकर्स ने मनोरंजक मोड़ दिया है। फिल्म में सोनाक्षी को एक मजबूत और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा के पास 'जटाधारा' के अलावा 'तू है मेरी किरण' भी है जिसमें वह पति और एक्टर जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' भी है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News