सोनम कपूर ने ज़ोया ज्वेल्स के नए कलेक्शन में बिखेरा ग्लैमर, शिमरी गाउन में दिखीं लाजवाब

Friday, Sep 05, 2025-02:08 PM (IST)

मुंंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और ग्लोबल फैशन आइकन सोनम कपूर एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्रेस से लोगों का दिल जीतने में सफल रहीं। इस बार वह नज़र आईं टाटा ग्रुप के प्रतिष्ठित लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड ज़ोया के नए कलेक्शन 'Whispers from the Valley' के लॉन्च इवेंट में, जो हैदराबाद शहर में बड़े ही खास अंदाज़ में आयोजित किया गया।

SaveClip

इस भव्य आयोजन में सोनम कपूर के साथ टाइटन कंपनी लिमिटेड के ज्वेलरी डिवीजन के सीईओ अजॉय चावला  मौजूद थे, जिन्होंने कलेक्शन के पीछे की प्रेरणा और डिज़ाइन की बारीकियों पर प्रकाश डाला।

 

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

इस इवेंट के दौरान सोनम कपूर ने एक बार फिर साबित किया कि वह क्यों फैशन की दुनिया की ट्रेंडसेटर हैं। उन्होंने मशहूर डिज़ाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया एक शानदार कूचर गाउन पहना था, जो पूरे कार्यक्रम में सभी की नज़रों का अटेंशन पॉइंट बना रहा। अपने इस रॉयल लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए सोनम ने ज़ोया के नवीनतम कलेक्शन में से 'स्प्रिंग सॉन्ग चोकर' और इयररिंग्स पहने। इन ज्वेलरी पीसेज़ में कश्मीर की वादियों की बर्फीली शांति और हरे-भरे सेबों की ताजगी का सुंदर समावेश देखने को मिला।

 SaveClip


बता दें, सोनम कपूर लंबे समय से ज़ोया की ब्रांड एंबेसडर रही हैं और दोनों की साझेदारी ने ज्वेलरी की दुनिया में नए ट्रेंड्स सेट किए हैं। सोनम का रॉयल और क्लासी फैशन सेंस, ज़ोया के लग्जरी और एलीगेंस से भरपूर डिज़ाइन्स के साथ एक शानदार मेल बनाता है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News