''उतरन'' की लिलिट इच्छा अब है 16 साल की, 9 सालों में इतना बदला लुक

Tuesday, Sep 12, 2017-03:21 PM (IST)

मुंबई: कलर्स टीवी पर का सबसे पॉपुलर शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार सबको पसंद था। इस रोल को चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श खानचंदानी ने प्ले किया था। अब स्पर्श बड़ी हो गई है। 16 साल की स्पर्श ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ लेटेस्टे फोटोज पोस्ट किए हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में वह बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। आज भी ये उतनी ही क्यूट लग रही हैं, जितनी पहले थीं। 

PunjabKesari

बता दें कि 'उतरन' में जेनरेशन लीप के बाद इच्छा का किरदार टीन दत्ता निभा रही थीं। हालांकि, अब ये शो ऑफ एयर हो चुका है। 'उतरन' के अलावा स्पर्श 'दिल मिल गए', 'जरा नचके दिखा', 'गुलाम', 'परवरिश' और 'सीआईडी' में भी दिख चुकी हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News