कैंसर से जंग हारी Squid Game 2 फेम ली जू शिल, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस
Monday, Feb 03, 2025-10:27 AM (IST)
लंदन: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि । नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 फेम एक्ट्रेस ली जू शिल अब हमारे बीच नहीं रही। ली जू शिल कैंसर से जंग हार गई है। एक्ट्रेस ली जू शिल पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं लेकिन आखिर 2 फरवरी को एक्ट्रेस ये जंग हार गईं। ली जू शिल ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मौत की खबर की एजेंसी 1230कल्चर के प्रतिनिधि ने पुष्टि की है उन्होंने बताया कि 2 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया।एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस और परिवारवाले सदमे में हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की एंजेसी की तरफ से बताया गया है कि लगभग तीन महीने पहले एक्ट्रेस ली जू शिल की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उनके हॉस्पिटल में टेस्ट किए गए थे। उसके बाद एक्ट्रेस को अपने पेट के कैंसर के बारे में पता चला था।
रिपोर्ट के अनुसार, ली जू शिल (Lee Joo Shil) को लेकर एजेंसी का कहना है कि एक्ट्रेस को पहले भी 1993 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। मगर तब उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय में उस लड़ाई को जीत लिया था। मगर अब पेट के कैंसर से जूझ रहीं ली जू शिल ये जंग हार गईं। ली जू शिल ने वेब सीरीज में वाई हा जून के किरदार जून हो की मां का किरदार निभाया था।