एस.एस. राजामौली ने की एकाकी में जॉनर में बदलाव लाने के लिए आशीष चंचलानी की तारीफ
Saturday, Dec 13, 2025-01:43 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आशिष चंचलानी, जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक हैं और जिनकी पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, उन्होंने अपने करियर में एक बड़ा कदम उठाया है। सालों तक पैरोडी और कॉमिक वीडियोज़ से लोगों का मनोरंजन करने के बाद, अब उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में अपनी पहली सीरीज़ एकाकी के साथ एंट्री की है। हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर पर आधारित इस सीरीज़ के पहले दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों व क्रिटिक्स दोनों से अच्छी तारीफ़ें बटोर रहे हैं।
यह पल इसलिए भी खास है क्योंकि देश के बड़े फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने भी आशिष को सराहते हुए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर आशिष के काम की तारीफ़ की। कहना गलत नहीं होगा कि आशिष के लिए यह तारीफ़ उनकी क्रिएटिव सफर में बहुत बड़ा गर्व पल है।
एस.एस. राजामौली ने एकाकी के कुछ स्टिल्स शेयर किए और लिखा, “वाराणसी के इवेंट में आशिष से मुलाक़ात हुई थी और अब उन्हें अपनी खुद की लिखी, बनाई और प्रोड्यूस की गई सीरीज के साथ देख कर खुशी हो रही है। 👏🏻👏🏻 #Ekaki बहुत अच्छी लग रही है… ख़ासकर हॉरर से साइ-फाई में जाने वाला ट्विस्ट। बहुत समझदारी भरा आइडिया। ढेर सारी शुभकामनाएं @ashchanchlani !!”
Met Ashish during the Varanasi event and now Iam happy to see him with his own fully written, produced, and self-made series. 👏🏻👏🏻#Ekaki looks promising… Especially the genre shift from horror to sci-fi. A clever twist. All the best @ashchanchlani !! pic.twitter.com/csRTlMAtCD
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 12, 2025
एकाकी में आशिष चंचलानी राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर के रूप में कई ज़िम्मेदारियाँ निभाते दिखते हैं। इससे उनके क्रिएटिव जुनून की गहराई साफ़ दिखती है। इस सीरीज के लिए उन्होंने अपनी भरोसेमंद टीम को फिर साथ जोड़ा है: कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं, आकाश दोडेजा पैरेलल लीड निभा रहे हैं, जबकि जशन सिरवानी प्रोजेक्ट को एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में संभाल रहे हैं और तनीश सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में इसकी सोच और लुक तैयार कर रहे हैं।
स्क्रीनप्ले को ग्रिशिम नवानी ने मिलकर लिखा है, और लाइन प्रोड्यूसर रितेश सदवानी ने प्रोडक्शन में पूरी मदद दी है। एक अलग तरह का और डूबकर देखने वाला किस्सा देने का वादा करने वाली यह सीरीज, एकाकी, का पहला एपिसोड 27 नवंबर 2025 को आया था और दूसरा एपिसोड 8 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुआ। दोनों एपिसोड ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर ही एक्सक्लूसिव तौर से रिलीज हुए हैं।
