सिंगर श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट में मची भगदड़, अफरा-तफरी में दो लोग बेहोश
Friday, Nov 14, 2025-10:08 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने बीते गुरुवार ओडिशा के कटक स्थित बाली यात्रा मैदान में लाइव कॉन्सर्ट किया, जहां उन्हें देखने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ी। हालात उस वक्त गंभीर हो गए, जब बीच कॉन्सर्ट भगदड़ मच गई। लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे अफरा-तफरी के बीच दो लोग बेहोश होकर गिर पड़े। हड़कंप मचता देख पुलिस भी एक्टिव हो गई और काफी मश्कत के साथ हालात संभाले।
कैसे मची भगदड़?
दरअसल, जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, तो श्रेया घोषाल को देखने मंच के पास हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और हालात अचानक बिगड़ने लगे। लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी किस्टेज के सामने लगी बैरिकेड्स पर जबरदस्त दबाव पड़ने लगा। धक्का-मुक्की बढ़ गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच दो लोग बेहोश होकर गिर पड़े।

जैसे ही हालात बिगड़ने लगे, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। बेहोश हुए लोगों को तुरंत नजदीकी मेडिकल सुविधा केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ। फिलहाल, किसी बड़ी अनहोनी की सूचना नहीं है।
घटना के बाद प्रशासन ने कार्यक्रम में आए लोगों से अपील की कि ऐसे बड़े आयोजनों में शांत रहें, धक्का-मुक्की न करें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
वहीं, श्रेया घोषाल की बात करें तो उन्होंने सिर्फ छह साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था। बाद में वर्ष 2002 में उन्होंने फिल्म 'देवदास' से बॉलीवुड में कदम रखा। 'बैरी पिया' और 'डोला रे डोला' जैसे गानों के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उनके गानों को फैंस खूब प्यार देते हैं।
