मनोज बाजपेयी को देखते ही पैर छूने दौड़ पड़े स्टार्स, एक-एक करके लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

Thursday, Sep 11, 2025-04:57 PM (IST)

मुंबई.  मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा कल यानी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया, यहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा लग गया। वहीं, इस मौके पर यारों का याराना भी देखने को मिला। इस दौरान अनुराग कश्यप और जयदीप अहलाव, मनोज बाजपेयी को देखते ही उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़े।  इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

प्रीमियर से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और निर्देशक अनुराग कश्यप एक-एक कर मनोज बाजपेयी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इतनी इज्जत देख मनोज थोड़े भावुक से दिखाई दिए।


View this post on Instagram

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

वहीं, 'द फैमिली मैन' सीरीज में मनोज संग काम कर चुके राज निदिमोरू ने भी मजाकिया अंदाज में उनसे आशीर्वाद लिया।

 मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप की दोस्ती

हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने और अनुराग कश्यप के बारे में कहा,  'अनुराग अपने दृढ़ विश्वास की वजह से इस मुकाम पर हैं। इस प्रक्रिया में उन्होंने कई दुश्मन बना लिए हैं।' बाजपेयी ने निर्देशक के सफर की तारीफ करते हुए उनकी आपसी समझ और स्वभाव की भी सराहना की। 

जुगनुमा की स्टारकास्ट

बता दें, फिल्म 'जुगनुमा' का निर्देशन फिल्म निर्माता राम रेड्डी ने किया है, जिसमें मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियंका बोस, दीपक डोबरियाल, तिलोत्तमा शोम, हीरल सिद्धू और अवान पुकोट प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  यह फिल्म 12 सितंबर को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News