रश्मि देसाई का दूसरी शादी पर बयान, क्या अब तलाक और धोखे के बाद नई शुरुआत करेंगी एक्ट्रेस?

Monday, Feb 10, 2025-11:39 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : रश्मि देसाई, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, ने हाल ही में शादी और प्यार के बारे में खुलकर बात की। रश्मि की पहली शादी नंदीश संधू से हुई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा देर तक नहीं चली और उनका तलाक हो गया। रश्मि ने इस शादी में कई दुख झेले थे, और उनकी लव लाइफ में भी उन्हें धोखा मिला था।

बिग बॉस के दौरान रश्मि का अफेयर अरहान खान के साथ था। शो में खुलासा हुआ कि अरहान ने रश्मि को धोखा दिया था। रश्मि की किस्मत शादी और प्यार के मामले में थोड़ी खराब रही है, लेकिन अब रश्मि ने दूसरी शादी के बारे में अपनी बात रखी है।

रश्मि ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे प्यार के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं कई बार गलत नंबर डायल कर चुकी हूं। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए कोई लड़का नहीं बनाया, जैसे वो मुझे भूल गए हैं। मेरी फैमिली अच्छा रिश्ता ढूंढ रही है, अगर कोई अच्छा लड़का मिला तो शादी कर सकती हूं, लेकिन मैं जल्दबाजी में नहीं हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

रश्मि ने यह भी बताया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए। वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर चीजों को लेकर स्पष्ट और सच्चा हो।

रश्मि देसाई की पहली शादी 2011 में नंदीश संधू से हुई थी, लेकिन चार साल बाद, यानी 2016 में, उनका तलाक हो गया। इसके बाद रश्मि का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जुड़ा, लेकिन रश्मि ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया।

काम की बात करे तो, रश्मि को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो उतरन से मिली थी, जिसने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News