Stranger Things एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी, 21 की उम्र में मां बनीं मिली बॉबी ब्राउन
Friday, Aug 22, 2025-11:55 AM (IST)

मुंबई: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स की एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन के घर खुशियों ने दस्तक दी है। मिली बॉबी ब्राउन 21 साल की उम्र में मां बन गई हैं। उनके घर प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी हैं। इस गुड न्यूज को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। पोस्ट में मिली ने बताया है कि उन्होंने पति जेक बोंगियोवी के साथ मिलकर एक बेटी को गोद लिया। इस खबर के आते ही फैंस क्यूट कपल को बधाई दे रहा है।
एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने लिखा- 'इस गर्मी, हमने गोद लेकर अपनी बेटी का वेलकम किया। हम शांति और प्राइवेसी के साथ पेरेंट्स बनने के इस खूबसूरत फेज को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। और फिर वहां 3 थे, लव, मिली और जेक बोंगियोवी।'
एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने पिछले साल 2024 में एक्टर जेक बोंगियोवी से शादी रचाई थी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रूमर्स आए थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं क्योंकि उन्हें डायपर खरीदते हुए स्पॉट किया गया था। बाद में मिली बॉबी ब्राउन ने क्लियर किया था कि वो डायपर वह बकरियों के बच्चों के लिए खरीद रही थीं। वहीं अब अडाॅप्शन के जरिए शादी के एक साल के अंदर ही कपल पेरेंट्स बन गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिली बॉबी ब्राउन को जल्द ही स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 में देखा जाएगा। सीरीज के पहले भाग का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर इसी साल नवंबर, 2025 में होने वाला है। दूसरा भाग दिसंबर में स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा मिली फिल्म एनोला होम्स 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।