छात्र ने गणित के पेपर में लिख डाली ऐसी बात,पढ़कर  टीचर का घूम गया माथा

Tuesday, Mar 25, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन स्टूडेंट्स की आंसरशीट वायरल होती रहती है। इन आंसरशीट पर सवालों के अजीबोगरीब जवाब लिखे होते हैं। कई बार तो छात्र ऐसे-ऐसे जवाब या फिर बातें लिख देते हैं जिनके बारे में हमारे लिए सोच पाना ही मुश्किल हो जाता है। अब ऐसी ही एक आंसरशीट वायरल हो रही है,जिसमें दसवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने किसी सवाल का जवाब लिखने की बजाय ऐसी बात लिख डाली जिसे देखकर टीचर ही क्या किसी का भी माथा घूम जाएगा।

PunjabKesari

आंसरशीट में आप देख सकते हैं कि छात्र ने कॉपी में सिर्फ बेसिक डिटेल्स ही भरी हुई हैं. इसके बाद वो नीचे सवाल नंबर 4 भी लिखता है लेकिन जवाब में उसे सॉल्व नहीं करता बल्कि लिखता है- हमको आंसर नहीं आता, हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, हमको सॉल्यूशन नहीं आता, तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, हमको मांगता फैंटा-फैंटा। ये जवाब देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।कोई ये कल्पना भी नहीं कर सकता कि मैथ्स की कॉपी में कोई ऐसी चीज भी लिख सकता है।

 इस पोस्ट को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। पोस्ट मे पर ढेरों फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News