आर्यन खान की डेब्यू सीरीज के प्रीमियर में बहन ने लगाए चार-चांद, ढाई लाख से भी महंगी ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां
Thursday, Sep 18, 2025-03:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। डायरेक्टर के रूप में आर्यन की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आज ओटीटी पर रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले 17 सितंबर को इसका भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। वहीं, इस मौके पर खान परिवार का उत्साह देखने ही लायक था। इवेंट में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और छोटे बेटे अबराम के साथ पहुंचे। वहीं, आर्यन की बहन ने इस मौके पर जो ड्रेस पहनी, उनके अलग ही चर्चे हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्यों खास है सुहाना खान की ये ड्रेस
सुहाना खान का ग्लैमरस अंदाज़
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने प्रीमियर नाइट को अपने स्टाइल से और भी खास बना दिया। उन्होंने इस मौके पर मस्टर्ड येलो कलर की फ्लोर-लेंथ गाउन पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट उनकी ड्रेस को बोल्ड और एलीगेंट टच दे रहा था।
सुहाना के इस लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिन्हें देखकर फैन्स लगातार तारीफ कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत करीब 2.95 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रीमियर नाइट पूरी तरह से ग्लैमरस और शानदार रही। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस खास मौके पर पहुंचे और आर्यन खान को बतौर डायरेक्टर नए सफर की शुभकामनाएं दीं।
बता दें 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आर्यन खान के निर्देशन की पहली फिल्म हैं। ऐसे में शाहरुख और गौरी भी अपने बेटे के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस सीरीज के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।