सुमोना चक्रवर्ती ने ''द कपिल शर्मा शो'' छोड़ने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बिल्कुल भी शो नहीं छोड़ने वाली

Saturday, Apr 02, 2022-04:49 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। काफी दिनों से उन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि सुमोना जल्द ही शो छोड़ने वाली हैं। इसी बीच इन वायरल खबरों पर सुमोना चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ी है और शो को अलविदा कहने की खबरों को खारिज किया है।


लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना चक्रवर्ती शो नहीं छोड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा-'मैं इस शो को बिल्कुल भी नहीं छोड़ने वाली हूं और ना ही ऐसा कुछ करने का सोच रही हूं।' 

 

दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही नए शो 'शोनार बंगला' में नजर आने वाली हैं। इस शो का प्रोमो भी आउट हो गया है। इस शो का प्रोमो आउट होते ही सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगी कि अफवाह उड़ी कि एक्ट्रेस जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' से अलविदा कहने वाली हैं। हालांकि अब हाल ही में सुमोना ने इन खबरों पर अपनी सफाई दे दी है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News