घर में पड़े नन्हें लक्ष्मी के कदम तो सुनील शेट्टी ने बाद दामाद केएल राहुल संग खरीदी 7 एकड़ जमीन, 9.85 करोड़ है कीमत

Wednesday, Apr 16, 2025-11:50 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स प्रॉपर्टी में खूब निवेश करते हैं। कई स्टार्स ने मुंबई और आसपास के इलाकों में फ्लैट, अपार्टमेंट और ऑफिस दोनों प्रकार की संपत्तियां खरीदी हैं। उदाहरण के लिए, काजोल ने गोरेगांव वेस्ट में 28.78 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। वहीं अमिताभ बच्चन ने मुलुंड वेस्ट में 25 करोड़  की Residential  प्रॉपर्टी खरीदी है।

PunjabKesari

इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने भी  दामाद और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ मिलकर 7 एकड़ जमीन खरीदी। इस  7 एकड़ जमीन की कीमत 9.85 करोड़  बताई जा रही है। यह जमीन मुंबई के ठाणे वेस्ट के ओवाले इलाके में स्थित है।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन पर डॉक्यूमेंट्स की जांच में सामने आई। सुनील शेट्टी और केएल राहुल ने इस जमीन के लिए 68.96 लाख का स्टांप शुल्क और 30 हजार का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया। 


रिकॉर्ड्स के मुताबिक, यह सौदा 30 एकड़ और 17 गुंठा की बड़ी संपत्ति के हिस्से में से 7 एकड़ जमीन से संबंधित है। यह 28,327.95 स्क्वायर मीटर के आसपास है। सुनील शेट्टी और केएल राहुल के पास पहले से ही करोड़ों की संपत्ति और प्रॉपर्टी है।अब लक्ष्मी के आने के बाद ससुर और दामाद ने करोड़ों की जमीन खरीद ली है। 

PunjabKesari


बता दें कि केएल राहुल और अथिया की नेट वर्थ की बात करें, तो यह मिलाकर करीब 130 रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनके मुंबई, गोवा और बेंगलुरु में लग्जरी घर हैं, जो प्राइम लोकेशन पर बने हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News