'बेवकूफ औरत के लिए परिवार नहीं छोड़ेगे गोविंदा' सुनीता आहूजा ने रिश्ते पर जताया भरोसा, बोलीं-'विश्वास है भगवान कभी मेरा घर नहीं तोड़ेंगे'

Monday, May 12, 2025-03:03 PM (IST)

मुंबई: इस साल की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता आहूजा के 38 साल की शादी के बाद अलग होने की अफवाहें उड़ी थीं। सुनीता के कई बयान भी चर्चा में रहे जिनमें उन्होंने सालों से पति से अलग रहने की बात कही थी।  इन स्टेटमेंट्स के बाद उनके और गोविंदा के अलग होने की अफवाहें और तेज हो गईं हालांकि बाद में  सुनीता ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी और साफ किया कि वह और गोविंदा अलग नहीं हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

दशकों पुरानी शादी में दरार की लगातार अफवाहों के बावजूद, सुनीता आहूजा एक बार फिर सच्चाई बयां करने के लिए आगे आई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बोलते हुए बॉलीवुड आइकन गोविंदा की पत्नी ने अलगाव की किसी भी बात को नकार दिया और अपना अटूट विश्वास दिखाया कि उनका बंधन अटूट है।

PunjabKesari

सुनीता आहूजा ने कहा- 'जिस दिन कन्फर्म होगा या मेरे और गोविंदा के साथ आप लोग सुनोगे वो अलग बात है।लेकिन मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकता है न ही मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं। और गोविंदा कभी भी किसी बेवकूफ औरत के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकता।'

PunjabKesari

सुनीता ने कहा- 'पहले पूछें कि क्या यह सच है। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगी और अगर किसी में हिम्मत है तो उन्हें मुझसे सीधे पूछना चाहिए। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं सबसे पहले मीडिया से बात करूंगी लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान कभी मेरा घर नहीं तोड़ेंगे।'

PunjabKesari

 दोनों की मुलाकात तब हुई जब गोविंदा अपनी बी.कॉम की पढ़ाई पूरी कर रहे थे और सुनीता 9वीं कक्षा में थींअपनी बहन के घर पर रहती थीं  जो गोविंदा के मामा की पत्नी थीं। एक मुश्किल शुरुआत के बावजूद, प्यार परवान चढ़ा।कपल ने 1986 में शादी की। वे दो बच्चों - टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News