2024, तुम अच्छा साल थे..सनी देओल ने शेयर किया रीकेप वीडियो, यूं किया 2025 का वेलकम
Tuesday, Dec 31, 2024-01:06 PM (IST)
मुंबई. आज ये साल का आखिरी दिन है और कुछ घंटों बाद सब नए साल 2025 का स्वागत करेंगे। ऐसे में सभी अपने अपने अंदाज में 2024 को अलविदा और 2025 का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने एक रीकेप वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए 2024 में कितनी मेहनत की है।
सनी देओल के रीकेप वीडियो में 2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक की यादों की झलक दिखाई है और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-‘2024, तुम अच्छा साल थे। ये वो साल था, जिसमें 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए खूब मेहनत की। 2025 में हमारी मेहनत जाट, लाहौर 1947 और सफर के रूप में स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।इंतजार रहेगा आप सभी के उसी प्यार का जो आपने मुझे पहले भी दिया।हैप्पी न्यू ईयर, वेलकम 2025।
इस वीडियो की शुरुआत में सनी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। इसके बाद उनकी उन फिल्मों की शूटिंग की झलक है, जिनकी रिलीज का जिक्र सनी ने किया है। इसके साथ ही देओल फैमिली कपिल शर्मा के शो में गए और फिर एक इवेंट पर भी सभी मिले। ये सबकुछ आप इस रीकेप वीडियो में है। फैंस एक्टर के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।