सनी देओल के बेटे करण देओल के नाम से कोई चला रहा फर्जी अकाउंट, एक्टर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लोगों को किया आगाह
Sunday, Jan 24, 2021-12:53 PM (IST)
मुंबई. आज के टाइम में किसी के नाम का फर्जी अकाउंट बना कर उसका इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। एक्टर और पॉलिटिशन सनी देओल के बेटे करण देओल के नाम से कोई फर्जी अकाउंट चला रहा है। करण ने फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आगाह किया है।
करण ने जिस फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसमें करण के साथ सन्नी देओल की भी तस्वीर लगी हुई है। करण ने कहा- 'मुझे पता है मेरे नाम पर बनाए गए फर्जी अकाउंट से घृणा फैलाने वाली बातें कही जा रही है। ये फर्जी अकाउंट है। मेरा अकाउंट नही है। मैं ट्विटर पर नही हूं।'
काम की बात करें तो करण ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब करण बहुत जल्द फिल्म 'अपने 2' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 'अपने' का सीक्वल होगी। इसमें करण के साथ पिता सन्नी, दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल भी होंगे।