सनी देओल की पत्नी पूजा देओल है बेहद सूंदर, देखे तस्वीरें
Friday, Nov 03, 2017-10:59 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) को तो सभी जानते ही हैं। वे अपनी हर बात को खुलकर सबके सामने रखते हैं। सनी ने अपनी किरदार से इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। सभी सनी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन सनी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रखते हैं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल को तो सभी जानते ही हैं।
सनी देओल की पर्सनल लाइफ
वे अपनी हर बात को खुलकर सबके सामने रखते हैं। सनी ने अपनी किरदार से इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। सभी सनी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन सनी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रखते हैं। सनी ने हमेशा अपने निजी जीवन को निजी रखा लेकिन आज हम आपको उनकी पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) के बारे में बताएंगे।
पूजा देओल के बारे जानकारी
सनी देओल की शादी पूजा देओल से हुई। लेकिन वो बॉलीवुड से दूर ही रहीं और दोनों के दो बच्चे भी हैं करन देओल ( Karan deol) और राजवीर देओल (Rajvir deol) । ऐसा भी कहा जा रहा है की सनी अपने बेटे करण को तो अपने बैनर तले ही लांच करने वाले हैं।
सनी जहाँ बॉलीवुड में काम कर अपना नाम कमा रहे थे वही उनकी पत्नी पूजा घर में रहकर अपनी ग्रहस्ती को बखूबी निभा रही थी। उन्होंने अपने परिवार को पूरा समय दिया जिससे की बच्चों को भी कभी पिता के ज़्यादा साथ न रहने का एहसास न हो। इतना ही नहीं पूजा देओल बेहद खूबसूरत हैं। वे बॉलीवुड की किसी एक्ट्रैस से कम नहीं हैं। पूजा को घर का काम करना और किताबें पढ़ने का शौक है वो अपने खली समय में किताबें पढ़ती हैं।
खबरों की मानें तो पूजा ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन है। ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई और वो ऐश्वर्या की ही तरह दिखने की कोशिश करती हैं। इतना ही नहीं बल्कि पूजा देओल ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म में गेस्ट के रूप में भी नज़र आ चुकी हैं लेकिन उस समय ज़्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता था। पूजा में सूरत भी है और सीरत भी अक्सर पुरुष इसी तरह का जीवनसाथी चाहते हैं जैसा की सनी देओल को नसीब हुआ है।