विवादों में आई सनी लियोनी, अस्पताल की जमीन पर शराब बेचने का लगा आरोप

Friday, Jan 31, 2025-01:51 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : मॉडल और अभिनेत्री सनी लियोनी के लखनऊ के गोमती नगर में बन रहे बार को लेकर विवाद गहरा हो रहा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल की जमीन पर शराब बेचने का और बार बनवाने की कोशिश की है। कहा जा रहा है कि इस जमीन पर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बुजुर्गों के लिए कल्याण केंद्र बनना था, लेकिन अब यहां बार बनवाया जा रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद उपभोक्ता फोरम ने निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

PunjabKesari

लखनऊ में सनी लियोनी का बार-रेस्तरां तेज़ी से बन रहा है, जिसका नाम 'चिका लोका बाय सनी लियोनी' रखा गया है। सनी लियोनी अपनी बार-रेस्तरां चेन 'चिका लोका' चलाती हैं। उपभोक्ता फोरम में एक शिकायत दाखिल की गई, जिसमें कहा गया कि यह बार हाईकोर्ट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास बन रहा है, जो सही नहीं है क्योंकि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर बन रहा है। फिलहाल, उपभोक्ता फोरम ने निर्माण पर रोक लगा दी है और अगले सुनवाई की तारीख 19 फरवरी तय की है।

PunjabKesari

यह बार गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में बन रहा है और स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अस्पताल, खेल का मैदान और सामुदायिक केंद्र बनना चाहिए था, लेकिन अब बार बनाना सामाजिक कल्याण के खिलाफ है। इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को भी शामिल किया गया है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News