ब्लैक ब्यूटी बन पति डेनियल संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोन, स्ट्रैपलेस शॉर्ट ड्रेस में हसीना ने दिखाया कर्वी फिगर
Wednesday, Nov 09, 2022-09:31 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अपने अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा देती हैं। अब एक बार फिर सनी ने वही कातिल अंदाज दिखाया कि दिलों पर छूरियां चल गईं।
मंगलवार देर रात सनी को पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान सनी काफी हॉट लगीं। लुक की बात करें तो सनी ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं।
स्किनफिट इस ड्रेस में हसीना अपना कर्वी फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखीं। सनी ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, पिंक बल्श, ग्लोसी लिप्स से पूरा किया था। शाॅर्ट हेयर सनी के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
इस दौरान सनी ने ब्लैक कलर का स्लिंग बैग और हील्स पेयर किए थे। वहीं डेनियल के लुक की बात करें तो वह भी सनी संग ट्विनिंग किए नजर आए। ब्लैक शर्ट, पैंट में डेनियल हैंडसम दिखे। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सनी लियोन के पास वीरामहादेवी, ओह माई घोस्ट और रंगीला जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।