63 की उम्र में सुपरस्टार टॉम क्रूज की ऐतिहासिक जीत, पहली बार मिल रहा ऑनरेरी ऑस्कर
Tuesday, Nov 18, 2025-10:51 AM (IST)
बॉलीवुड डेस्क. 80 के दशक से लेकर अब तक हॉलीवुड सिनेमा में राज करने वाले सुपरस्टार टॉम क्रूज के लिए यह बेहद खुशी का मौका है। 63 साल के एक्टर को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ऐसा टॉम के करियर में पहली बार होगा, जब उन्हें मानद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
टॉम को इससे पहले तीन बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वह हर बार अवॉर्ड जीतने से चूक गए। अब उन्हें उनकी आजीवन उपलब्धियों, फिल्म इंडस्ट्री में योगदान और सिनेमाई एक्शन को नई परिभाषा देने के लिए यह खास सम्मान दिया जा रहा है।

सिर्फ टॉम ही नहीं, ये हस्तियां भी होंगी सम्मानित
टॉम क्रूज के अलावा, हॉलीवुड सिनेमा जगत की तीन और हस्तियों को देर रात ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड मिलने का ऐलान किया गया, जिनमें म्यूजिक आइकन डॉली पार्टन, प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस और कोरियोग्राफर डेबी एलन को भी सम्मानित किया जाएगा।
टॉम क्रूज़ ने अपना अभिनय सफर 1981 में फिल्म ‘एंडलेस लव’ से शुरू किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 1983 में रिलीज हुई फिल्म रिस्की बिजनेस मिली और इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक हिट मूवीज दी और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।
अपनी जान पर खेलकर खतरनाक स्टंट करने के लिए पहचाने जाने वाले टॉम के पास अब इंटरनेशनल लेवल के अवॉर्डस की लिस्ट में एक और खास उपलब्धि हासिल हो गई है। इससे पहले वह तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, तीन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार और एक बाफ्टा अवॉर्ड जीत चुके हैं।
