''पत्नी बनना आसान नहीं..शादी के चंद महीनों बाद ही फूट-फूटकर रोईं सुरभि चंदना, बोलीं- ''''जो जिम्मेदारियां आती हैं उसका एहसास..

Wednesday, Feb 05, 2025-04:33 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने पिछले साल 2 मार्च को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाई थी। कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसमे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं। सुरभि ने अपने पति संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रोती नजर आ रही हैं और साथ ही एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात की है।


सुरभि चंदना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह काफी उदास लग रही हैं और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं। वहीं, पीछे उनके पति उनका मूड बदलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- वॉर्निंग. मेरे पति के पीछे मत पड़ जाना, वो मुझे रुलाने नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं। ये फोटो 21 मई 2024 की है जब उनकी शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे। ये फोटो पति ने क्लिक की है ताकि मेरा मूड चीयर अप हो सके। ये फोटो मेरी गैलरी में सेव थी। लोग इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपने अच्छे वक्त के बारे में बात करते हैं। मुश्किल दिनों के बारे में कोई बात नहीं करता। हर कोई ऐसा दिखाता है कि सबकुछ हमेशा अच्छा चल रहा है जो कि फेक होता है। एक अलग एहसास हो रहा है मुझे क्योंकि एक महीने बाद हमारी शादी को सालभर हो जाएंगे। मैं 2024 की कुछ यादें आपसे शेयर कर रही हूं।' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'जब आप पति-पत्नी के तौर पर जिंदगी जीने की शुरुआत करते हैं तो ये कभी आसान नहीं होता। शादी के तुरंत बाद ही मैंने अपने पैरेंट्स को मिस करना शुरू कर दिया था। मैं अपने डैड को काफी मिस कर रही थी। शादी के बाद जो जिम्मेदारियां आती हैं उसका एहसास आपको किसी ने नहीं करवाया होता।' 

 

सुरभि ने और लिखा, 'वो कहते हैं कि शादी का पहला साल सबसे कठिन होता है। ये सही भी है। अपने पार्टनर के साथ एक ही पेज पर रहना निश्चित रूप से जरूरी है। खासकर जब आप 14 साल तक डेटिंग करते रहे हों। भगवान जानें हमारे पैरेंट्स ने इसे इतना आसान कैसे बना दिया था! हर दिन हम सही लाइन ढूंढ़ रहे हैं। हम एडजस्टमेंट करते हैं और जिंदगी के हर पल को एंजॉय करते हैं।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News