पैरों से गिराया चावल से भरा कलश..ससुराल में सुरभि ज्योति का गृह प्रवेश, मंदिर में माथा टेक सास संग झूमी नई नवेली दुल्हनिया
Thursday, Nov 21, 2024-11:23 AM (IST)
मुंबई: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस वक्त अपनी जिंदगी के नए फेज़ को इंजॉय कर रही हैं। हाल ही उन्होंने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी। अब एक्ट्रेस ने ससुराल में अपने गृह प्रवेश का प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देख फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
सामने आए वीडियो में न्यूली वेड Surbhi Jyoti लाल रंग के सलवार-सूट में नजर आ रही हैं। हाथों में मेहंदी लगाए और लाल चूड़ा पहने सुरभि ज्योति बेहद प्यारी लग रही हैं।
सुरभि पहले पैरों से चावल का कलश गिराती हैं और फिर गृह प्रवेश करती हैं। घर में प्रवेश करते ही सुरभि ज्योति सास से गले मिलती हैं और सासू मां उन पर खूब प्यार लुटाती हैं। इसके बाद सुरभि डांस करने लगती हैं। वह पति सुमित सूरी के साथ घर के मंदिर में जाकर माथा टेकती हैं और भगवान का आशीर्वाद लेती हैं। सुरभि ज्योति के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
बता दें कि सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने 27 अक्टूबर को शादी की थी।शादी परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। तभी से एक्ट्रेस शादी के बाद की रस्मों-रिवाजों में बिजी हैं और उनकी तस्वीरें-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।