मां केटी के साथ ''हैप्‍पी आवर्स'' के सेट पर स्पाॅट हुईं सूरी,टॉम क्रूज की बेटी देख धड़का इंटरनेट का दिल!

Tuesday, Aug 12, 2025-03:13 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड सुपरस्‍टार टॉम क्रूज जहां एक तरफ अपनी डेटिंग की खबरों के लेकर चर्चा में हैं।  टॉम क्रूज खूबसूरत एक्‍ट्रेस एना डे अर्मास को डेट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टॉम क्रूज की बेटी सूरी की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं।  सूरी 19 साल की हैं। वह टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी हैं।

PunjabKesari

सूरी को हाल ही अपनी मां केटी के साथ 'हैप्‍पी आवर्स' के सेट पर नजर आई हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में सूरी के बेहद स्टाइलिश लुक में दिख रही थीं।

PunjabKesari

 

व्हाइट टैंक टॉप, ऑलिव ग्रीन कार्गो पैंट्स में टक किया हुआ। पैरों में बोल्ड रेड शूज़, और कंधे पर टंगा ब्राउन पर्स उनके अंदाज़ को पूरा कर रहा था।चेहरे पर हल्की सी धूप की सुनहरी टैनिंग नजर आ रही थी।

PunjabKesari

वहीं होल्म्स ने एक मल्टी-कलर ड्रेस पहन रखी थी जिसे उन्होंने जींस के साथ लेयर किया था।बालों को उन्होंने ढीले और थोड़े बिखरे जूड़े में बांधा हुआ था। हाथ में एक फिल्म की स्क्रिप्ट थी। टेक्स के बीच यह प्यारा मां-बेटी का पल देखने को मिला जिसमें सूरी अपनी मां की दुनिया में पूरी तरह सहज नजर आ रही थी।

PunjabKesari

इससे पहले सेट से केटी और जोशुआ का एक वीडियो भी सामने आया था। वह जोशुआ के कंधे पर अपनी बाहें डाली हुई थीं और जोशुआ उन्हें जमीन से उठा रहे थे। अब सेट पर सूरी को देख फैंस भी काफी खुश हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मिमी रॉजर्स और निकोल किडमैन से तलाक के बाद टॉम क्रूज ने साल 2006 में केटी होम्‍स से शादी की थी। उसी साल बेटी सूरी का भी जन्‍म हुआ। हालांकि, इसके छह साल बाद ही यह रिश्‍ता टूट गया। जून 2012 में केटी ने तलाक के लिए अर्जी दायर की और टॉम ने अलग होने का फैसला किया। अगस्त 2012 में दोनों के तलाक पर मुहर लग गई।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News