सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी की ''कंगुवा'' प्राइम वीडियो पर 8 दिसंबर से होगी स्ट्रीम

Friday, Dec 06, 2024-05:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, ने आज घोषणा की कि फैंटेसी-एक्शन फिल्म 'कंगुवा' का विशेष ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 8 दिसंबर को होगा। भव्य दृश्य, तीव्र एक्शन सीक्वेंस, भावनात्मक ड्रामा और अप्रत्याशित मोड़ों से भरपूर यह फिल्म एक सशक्त कहानी प्रस्तुत करती है, जिसे बेहतरीन कलाकारों ने जीवंत बनाया है।

शिवा द्वारा निर्देशित और स्टूडियो ग्रीन के के. ई. गनवेलराजा और यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल और दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 8 दिसंबर से भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी। 'कंगुवा' प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा होगी, जिसमें प्राइम सदस्य भारत में सिर्फ ₹1499/साल में मनोरंजन के साथ कई अन्य लाभ उठा सकते हैं।

फिल्म की कहानी फ्रांसिस (सूर्या) नामक एक निडर बाउंटी हंटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ज़ेटा नामक एक खोए हुए बच्चे से मिलता है। ज़ेटा से उसकी एक हजार साल पुरानी एक ब्रह्मांडीय कड़ी जुड़ी हुई है। ज़ेटा से अपने संबंध को समझने की कोशिश करते हुए, फ्रांसिस उसे एक खतरनाक गुट से बचाने का प्रयास करता है। इसी दौरान, वह अपने पिछले जीवन की रहस्यमयी झलकें देखने लगता है। 1070 ईस्वी में दक्षिण भारतीय उपमहाद्वीप के पास के पांच द्वीपों में से एक के मुखिया के पुत्र कंगुवा के रूप में, वह रोमन सैनिकों और पड़ोसी दुश्मनों से अपने लोगों की रक्षा करता है।

जैसे-जैसे फ्रांसिस इन यादों के टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश करता है, वह ज़ेटा और अपने ऊपर मंडरा रहे खतरों का सामना करता है। सूर्या की फ्रांसिस और कंगुवा के दोहरे किरदारों में दमदार परफॉर्मेंस और बॉबी देओल के उनके दुर्जेय विरोधी उधिरन के किरदार ने फिल्म को एक पूर्ण सिनेमाई अनुभव बना दिया है। 'कंगुवा' की रोमांचक कहानी दर्शकों को 8 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर बांधे रखेगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News