सुष्मिता के लिए मां बनना नहीं था आसान: बेटी को गोद लेने से नराज हुईं मां तो पिता ने नातिन के नाम लिख दी जायदाद, छोटी के लिए 10 साल लड़ी कानूनी लड़ाई

Tuesday, Nov 19, 2024-01:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मां भी है। 19 नवंबर को सुष्मिता सेन अपना 49वें बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में हम आपको आज उनकी  मां बनने की यूनिक जर्नी से रूबरू करा रहे हैं। ये तो हनम सब जानते हैं कि सुष्मिता सेन ने आज तक शादी नहीं की है लेकिन वे दो बेटियों की मां हैं।एक्ट्रेस ने दोनों बेटियों को गोद लिया था। उन्होंने पहली बेटी रेनी को साल 2000 में और दूसरी बेटी अलीसा को 2010 में एडॉप्ट किया था।

PunjabKesari


रेनी और अलीसा को गोद लेना सुष्मिता के लिए आसन नहीं था। इसके लिए उन्हें खूब मशक्त करनी पड़ी थी। एक वेबपोर्टल को दिए  इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने अपनी पहली बेटी को गोद लेने के बारे में बात की थी एक्ट्रेस ने बताया था कि जब उन्होंने बिना शादी के बच्ची को एडॉप्ट करने का फैसला किया तब उनकी उम्र महज 21 साल की थी। सुष्मिता ने खुलासा किया था कि उनके फैसले से उनकी मां उनसे नाराज थीं लेकिन उनके पिता ने उनका पूरा सपोर्ट किया।

PunjabKesari

 

पिता की वजह से बनीं सिंगर मदर

इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने कहा था- 'मेरी मां ने कहा कि तुम खुद एक बच्ची हो! तुम क्या बात कर रही हो इस लड़की के साथ क्या गलत हुआ है। वो मुझसे नाराज थीं मेरे पिता बहुत सब्र वाले थे। सुष्मिता ने बताया था कि वे अपने पिता कि वजह से ही बेटी रेनी को एडॉप्ट कर पाई उन्होंने कहा था।उनका सपार्ट ही था कि अदालतों ने मुझे रेनी दे दी।उनके बिना मैं ऐसा नहीं कर पाती।'

PunjabKesari

गोद ली नातिन के नाम किया सब कुछ

एक्ट्रेस कहती हैं- 'भारत का सिस्टम बहुत पर्टिकुलर है, अगर पिता नहीं तो पिता तुल्य और आपके अपने पिता से बेहतर कोई शख्स नहीं है। कानून कहता है कि इरादा दिखाने के लिए पिता को अपनी आधी प्रॉपर्टी बच्चे के नाम करनी होगी।मेरे पिता ने उसके नाम पर सब कुछ साइन कर दिया। मुझे मेरे पिता पर और भारत जैसे देश पर बहुत गर्व है।

PunjabKesari
 अलीसा के लिए लड़ी 10 साल की कानूनी लड़ाई


सुष्मिता सेन को अपनी दूसरी बेटी अलीसा को गोद लेने के लिए भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ीं थी। भारत का कानून कहता है कि अगर कोई पहले एक बेटी एडॉप्ट करता है, तो दूसरी बार वो लड़की को गोद नहीं ले सकता। उसे एक लड़के को एडॉप्ट करना होगा लेकिन सुष्मिता सेन को अलीसा को ही गोद लेना था।ऐसे में उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर 10 सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ी और जीत भी हासिल की।

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News