अली गोनी के भाई अर्सलान संग रिलेशन की खबरों के बीच एक्स हसबैंड ऋतिक संग सुजैन खान की मूवी डेट, देखें एक्स कपल की ये तस्वीरें

Saturday, Mar 27, 2021-12:55 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की राहें चाहे अब अलग हो गई हैं लेकिन इस एक्स कपल को अक्सर बच्चों संग एक साथ स्पाॅट किया जाता है।  हाल ही में ऋतिक और सुजैन को बेटे ऋदान और ऋहान के साथ मूवी डेट पर स्पाॅट किया गया।

PunjabKesari

यहां दोनों बच्चों के साथ हॉलीवुड मूवी 'गॉडजिला वर्सेज कोंग' फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान सुजैन ब्लैक कलर काबॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ था।उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से पूरा किया है। 

PunjabKesari

उनका नया हेयर स्टाइल देखने लायक था। इसके साथ उन्होंने सफेद स्नीकर्स भी पेयर किए थे। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से पूरा किया है। वहीं ऋतिक ब्लैक टी-शर्ट, पैंट में कैजुअल लुक में दिखाई दिए।

PunjabKesari

उन्होंने कैप और चश्मा भी पहना हुआ था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सबने चेहरे पर मास्क लगाया था। सिनेमाघर के बाहर पैपराजी ने जब ऋतिक को स्पॉट किया तो उन्होंने सुजैन और बच्चों के साथ पोज दिए।

PunjabKesari

ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं। तमाम खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनमें दावा किया जा रहा है कि सुजैन एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।

PunjabKesari

दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते देखा जाता है। कुछ दिन पहले ही दोनों की पार्टी करते की तस्वीर सामने आईं थी,जिसमें उनके साथ एकता कपूर, अली गोनी, जैस्मिन भसीन समेत कई स्टार्स थे। सुजैन खान एक जानी मानी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News