पति के निधन के 6 महीने बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री, दिल्ली बेस्ड शख्स के लिए धड़का दिल

Saturday, Mar 16, 2024-02:14 PM (IST)

मुंबई: कहते हैं इश्क में जात‍ि-धर्म और उम्र का बंधन नहीं होता।  प्‍यार कभी भी, क‍िसी से भी और कहीं भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम सुजैन बर्नर्ट के साथ हुआ। अभी पति अखिल मिश्रा के निधन को 6 महीने ही हुए है कि सुजैन बर्नर्ट की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई। जी हां, खबरों की मानें तो सुजैन अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। पति के निधन के बाद सुजैन बर्नर्ट  का दिल दिल्ली के रहने वाले अर्जुन हरदस के लिए धड़क रहा है।

PunjabKesari

अर्जुन हरदस एक एनजीओ से जुड़े हुए हैं। अर्जुन संग अपने रिश्ते को लेकर सुजैन ने कहा- 'अखिल की मौत के बाद मैंने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया थाषसिर्फ तभी मिलती थी जब कोई काम होता था लेकिन दिसंबर में दिल्ली में एक दोस्त की हाउसवॉर्मिंग पार्टी थी। इसी पार्टी में मैं अर्जुन से मिली और हम दोस्त बन गए।'

PunjabKesari


सुजैन ने आगे कहा-'इस मुलाकात में हम दोनों करीब आ गए. एक पल तो ऐसा लगा कि काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं। अर्जुन मुझे और मेरी अखिल के प्रति फीलिंग्स को अच्छी तरह से समझते हैं।अर्जुन मेरी लाइफ में अखिल की जगह को रिप्लेस नहीं करना चाहते। वो मेरी जिंदगी का हमेशा अहम हिस्सा रहेंगे।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो सुजैन आखिरी बार 'प्यार का पहला नाम- राधे मोहन' में नजर आई थीं। इसके अलावा 'पोरस', 'कसौटी जिंदगी की', 'सावधान इंडिया', 'एक हजारों में मेरी बहना है, 'चक्रव्यूह' ' और 'अशोक सम्राट' शामिल है। इतना नहीं सुजैन और अखिल ने एक साथ फिल्म 'कर्म' में भी काम किया था। 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News