स्वरा भास्कर का हैक एक्स अकाउंट हुआ रिकवर, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने जताया आभार
Sunday, Feb 02, 2025-01:25 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हाल ही में हैक हो गया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी। वहीं, अब स्वरा भास्कर को राहत मिली है, क्योंकि उनका सस्पेंड अकाउंट रिकवर हो गया है। रविवार को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह खुशी की खबर दी और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
स्वरा ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "और हम एक बुरे पैसे की तरह वापस आ गए हैं।" इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस प्रक्रिया के दौरान उनकी मदद की। स्वरा की वापसी पर उनके फैंस ने भी खुशी जताई और पोस्ट पर शुभकामनाएं दीं।
*AND WE ARE BACK LIKE A BAD PENNY*
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 1, 2025
Thank you everyone who helped! @XCorpIndia 🙏🏽🙏🏽🙏🏽✨✨✨#Unsuspended #Unhacked #Secured #ItsMe
कुछ समय पहले स्वरा ने बताया था कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई स्लाइड्स शेयर की थीं, जिनमें एक स्लाइड में यह उल्लेख किया था कि उनका अकाउंट अब किसी और के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है।
बता दें, स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी और मां बनने के बाद ब्रेक पर हैं।