भूषण कुमार Rape Case में नया मोड़,टी-सीरीज ने कहा-''जबरन वसूली'' करना चाहती है लड़की, हमारे पास सबूत''

Saturday, Jul 17, 2021-09:22 AM (IST)

मुंबई: दिवंगत गीतकार गुलशन कुमार के बेटे और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ हाल ही में रेप केस का मामला दर्ज हुआ। भूषण कुमार पर 30 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाया। डीएन नगर पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब इस मामले पर भूषण कुमार की तरफ से कंपनी ने एक बयान जारी किया। उन्होंने इन सभी आरोपों को गलत बताया।

PunjabKesari

इस बयान में कहा है-'मिस्टर भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत एकदम झूठी और इसके अंदर लिखी बातों को पर खारिज करते हैं। यह बात झूठी है कि उस महिला को काम का झांसा देकर 2017 से 2020 के बीच उसका यौन शोषण किया गया था।'

PunjabKesari

बयान में आगे कहा-'हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने पहले ही हमारे साथ फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ है। मार्च 2021 में वह महिला मिस्टर भूषण कुमार के पास अपनी एक वेब सीरीज को लेकर मदद मांगने आई थी, जिसे वह प्रोड्यूस करने वाली थी। पैसे देने से मना कर दिया गया था। जून 2021 में महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटने के बाद वह महिला अपने साथी के साथ मिली भगत से टी-सीरीज के बैनर के पास रंगदारी के रूप में मोटी रकम की जबरन मांग करने लगी।'

PunjabKesari

टी-सीरीज ने आगे कहा- 'इस रंगदारी को लेकर कंपनी ने 1 जुलाई 2021 को मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में इस महिला के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई गई थी जिसमें इन सभी बातों का जिक्र किया गया था। सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ मैसेज पुलिस को दिए गए थे। ऐसे में महिला की अब दर्ज कराई गई रेप की शिकायत कुछ और नहीं उसी पुराने मामले की भड़ास है। इस मामले को लेकर हम अपने वकीलों से विचार कर रहे हैं और आगे जरूरी कानून कदम उठाएंगे।'

PunjabKesari

बता दें कि 30 साल की एक महिला ने भूषण कुमार पर ये गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि साल 2017 से अगस्त 2020 तक काम दिलाने के नाम पर उन्होंने गंदे काम किए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुंबई के अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि उसके तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News