Video: शादी के डेढ साल बाद हुई तापसी पन्नू की गोदभराई रस्म,मिली ढेर सारी दुआएं
Friday, Aug 08, 2025-02:25 PM (IST)

मुंबई: तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्क भी करती हैं। कुछ टाइम पहले एक्ट्रेस ने नन्ही फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत 100 बच्चियों को एडॉप्ट किया था। वहीं अब शादी के बाद वह पहली बार पति मैशियास बो संग इस एनजीओ में पहुंची।
इस दौरान उनका ना केवल शानदार वेलकम किया गया बल्कि यहां उनकी शादी के डेढ़ साल बाद गोद भराई की रस्म भी की गई। इसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की जिसमें एनजीओ की महिलाएं उनके और उनके पति मैथियास के साथ एक खास रस्म निभाती दिख रही हैं।
वीडियो में, तापसी और मैथियास एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं 'नहीं कली' प्रोजेक्ट की दूसरी लड़कियां और महिलाएं तापसी को घेरकर उनके साथ एक रस्म निभा रही हैं। तापसी सिर पर दुपट्टा लिए हुए दिख रही हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं एक्ट्रेस और उनके पति मैथियास को गेंदे के फूलों की माला पहनाती हुई नजर आ रही हैं।कुछ महिलाएं फल, मिठाइयां और अन्य उपहार लेकर तापसी की गोद में डालती दिख रही हैं।
वीडियो के साथ तापसी ने वॉयसओवर भी दिया है जिसमें वे कहती हैं-"वैसे तो मैं और मैथियास इन लड़कियों से और इनके परिवार से काफी सालों से जुड़े हुए हैं... लेकिन यह यात्रा खास थी। वास्तव में मुझे और मैथियास को इस बात का एहसास नहीं था कि यह पहली बार था जब हम शादी के बाद अपनी नन्ही कली लड़कियों से मिलने गए थे। एक बहुत प्यारी रस्म करी जो एक लड़की के साथ होती हैं जब वो वापस अपने घर आती है शादी के बाद पहली बार। कुछ अच्छा करना चाहो तो रिटर्न में जाने-अनजाने में बहुत कुछ अच्छा हो जाता है आपके साथ। बहुत सारी दुआएं मैं लेकर जा रही हूं।''
बता दें कि तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस से मार्च 2024 में शादी की थी। यह शादी उदयपुर में बेहद गुपचुप हुई थी।उनकी वेडिंग न्यूज ने हर किसी को हैरान कर दिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नज़र आई थीं जिसमें सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी थे।