बदायूं रेप केस:महिला आयोग सदस्य ने पीड़िता पर मढ़ा दोष तो भड़की बाॅलीवुड हसीनाएं,कहा-अकेले मंदिर जाने में भला महिला की क्या गलती
Friday, Jan 08, 2021-09:27 AM (IST)
मुंबई: 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के हैवानियत की हदें पार करने वाली खबर सामने आई। बदायूं में एक 50 साल की महिला के साथ वहशीपन की सारी हदें पार की गईं। इस केस के सामने आते ही एक बार फिर महिला सुरक्षा की बातें हवा हो गईं। जहां एक तरफ हर कोई पीड़िता के लिए न्याय मांग रहा है। वहीं महिला सुरक्षा के लिहाज से बने राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य चंद्रमुखी देवी ने तो पीड़ित महिला पर ही घर से बाहर अकेले जाने का दोष मढ़ दिया। चंद्रमुखी देवी ने कहा-पीड़ित महिला अगर शाम के वक्त नहीं गई होती या उसके साथ परिवार का कोई बच्चा साथ में होता तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती।
चंद्रमुखी के इस बयान को सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है।लोगों ने कहा है कि ऐसी सोच रखनी वाली चंद्रमुखी राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कैसे हो सकती है। कई लोगों ने उन्हें माफ़ी मांगने की सलाह दी तो कइयों ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य से हटा दिया जाना चाहिए। इस बात से खफा बॉलीवुड की फीमेल एक्ट्रेसेस ने NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा से सफाई मांगी।
Respected @NCWIndia @sharmarekha Do you stand by this statement by your representative in context to the Badaun rape case. Kindly clarify if you agree with your representative that the victim was at fault for stepping out to visit a temple unaccompanied and at the time she did. https://t.co/45OosCgLu5
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 7, 2021
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर चंद्रमुखी के बयान वाले वीडियो को शेयर कर पूछा- 'माननीय रेखा जी, क्या आप इस बात से सहमत हैं, जो आपकी प्रतिनिधि ने बदायूं रेप केस के बारे में कही। अगर आप सहमत हैं तो कृपया स्पष्ट करें कि उस वक्त अकेले मंदिर जाने में महिला की गलती थी।'
This mentality is what needs to change from within..n till then there is no hope of betterment 🙏🏼 How can women only victimise other women like this..sad n unfortunate
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) January 7, 2021
@NCWIndia @sharmarekha https://t.co/xMNE9yFUJ2
शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर ने लिखा-'ऐसी ही मानसिकता को बदलने की जरूरत है। तब तक सुधार की कोई गुंजाइश नहीं। एक महिला कैसे किसी एक महिला को ही गुनहगार कह सकती है। दुखी करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण बात है।'
If people with her kind of thinking didn’t exist in this country toh aisi ghatna nahi hoti. #Hopeless #Shame https://t.co/Zcs7iYaWV4
— taapsee pannu (@taapsee) January 7, 2021
तापसी ने भी अपनी एक पोस्ट में लिखा- 'इस तरह की सोच वाली महिला अगर इस देश में नहीं होती तो उसके साथ ऐसी घटना नहीं होती। होपलेस, शर्म करो।'
घटना बदायूं में उघैती थाना इलाके के एक गांव की है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि महिला हर दिन की तरह रविवार को भी नजदीक के गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं। यहां मंदिर के पुजारी, उनके एक चेले और ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद हत्या कर दी। देर रात पुजारी अपनी जीप से आया और दरवाजे पर महिला का शव फेंककर चला गया।