"कपड़े पहनकर बात कर!" – मालती चाहर की जुबान बिगड़ी, बिग बॉस में मचा तूफान

Wednesday, Oct 15, 2025-11:39 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस' के लेटेस्ट सीज़न में विवाद और बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इन दिनों शो में अपने व्यवहार को लेकर जमकर सुर्खियों में हैं। कभी टास्क में लापरवाही, तो कभी घरवालों से झगड़ा – मालती की हरकतों से पूरा घर परेशान नज़र आ रहा है। हाल ही में उन्होंने घर की कैप्टन नेहल पर ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

राशन टास्क में की बड़ी गलती, घरवालों पर टूटा गुस्सा
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें एक टेडी बियर को बिना ज़मीन पर गिराए पकड़ कर रखना था। नियमों के मुताबिक टेडी बियर को ज़मीन या किसी भी सामान से टच नहीं होना था। लेकिन मालती ने जानबूझकर टेडी को कई बार ज़मीन पर फेंका और अन्य सामान से टच कराया। इस गलती के कारण बिग बॉस ने सख्त कार्रवाई करते हुए घर के राशन से 11 आइटम्स की कटौती कर दी। इसके बाद घर के बाकी सदस्य मालती से नाराज़ हो गए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। लेकिन बजाय गलती स्वीकारने के, मालती उल्टा घरवालों पर भड़कती नज़र आईं और बोलीं, “इतना इश्यू बनाने की क्या ज़रूरत है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

नेहल के कपड़ों पर भद्दा कमेंट, बसीर और कुनिका ने सुनाई खरी-खोटी
राशन टास्क के बाद जब घर में सूजी का हलवा बना, तब नेहल ने सभी को शांत रहने के लिए कहा। इस पर मालती ने नेहल पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा, "अगली बार कपड़े पहनकर बात करना मुझसे।" यह सुनकर नेहल तो भौचक्की रह गईं और गुस्से में जवाब देने लगीं। इस भद्दे कमेंट पर घर के अन्य सदस्य बसीर और कुनिका सदानंद भी मालती पर भड़क गए। बसीर ने तीखे लहजे में कहा, "तुम कैसी बेवकूफों वाली बातें करती हो?" जब मालती ने जवाब दिया कि “कपड़े मैंने भी नहीं पहने हैं”, तो बसीर आगबबूला हो उठे और बोले, "निकल जाओ यहां से, मैं मेन डोर खुलवा रहा हूं!" इस पूरी घटना के दौरान कुनिका भी मालती की भाषा और रवैये पर नाराज़ दिखीं और उन्होंने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।

घरवालों का गुस्सा चरम पर, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं मालती
मालती चाहर का यह व्यवहार सिर्फ घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों को नागवार गुजरा। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें ‘अहंकारी और बदतमीज़’ बताते हुए खूब ट्रोल किया। कई लोगों का कहना है कि शो में टीआरपी के लिए इस तरह की भाषा और बर्ताव ठीक नहीं है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News